Social

दुबई के शेख की हमर गाडी देख हैरान हुए लोग, इंटरनेट पर तेजी से देखा जा रहा है विशालकाय हमर का वीडियो

Hummer

द लोकतंत्र : दुबई दुनियाभर की शानोशौकत वाला देश है। दुबई के शेख लोगों का शौक अक्सर लोगों के बीच कौतुहल का विषय बनी रहती है। इंटरनेट पर अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हैरत में पड़ गए हैं। दुबई में एक विशाल हमर का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हैरान हैं। यह हमर, सामान्य मॉडल का एक बड़ा रूप है।

https://twitter.com/Rainmaker1973/status/1684478720554192896

दुबई के शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान के पास ढेर सारी लग्जरी कारों का कलेक्शन

यह हमर दुबई के शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान की है। उन्हें दुबई के रेनबो शेख के नाम से भी जाना जाता है। उनके पास ढेर सारी लग्जरी कारों का कलेक्शन है। यूएई के शाही शेख के पास 4×4 वाहनों के सबसे बड़े कलेक्शन का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है।

यह भी पढ़ें : आने वाले 25 वर्षों में हमें ऊर्जा से भरी एक युवा पीढ़ी का निर्माण करना है

वायरल वीडियो में जो हमर दिखाई दे रही हैं वह हमर H1 X3 मॉडल है। यह लगभग 46 फीट लंबी, 21.6 फीट ऊंची और 19 फीट चौड़ी है। इसके हर पहिए पर एक डीजल इंजन लगा है, जिसके कारण यह आराम से सकती है और इसी कारण यह फोर व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है। इसे खासतौर पर शेख ने अपने लिए बनवाया है।

इस हमर का इंटीरियर बाकी के सामान्य मॉडल जैसा है। यह एक घर जैसा दिखता है और ये दो मंजिलों में फैला हुआ है। कार में एक लिविंग रूम और टॉयलेट के साथ-साथ दूसरी मंजिल पर स्टीयरिंग केबिन है। एक जानकारी के अनुसारशेख हमद के निजी कलेक्शन में करीब 3,000 वाहन हैं।

Prajatantra Bharat News Desk

About Author

प्रजांतंत्र भारत एक समर्पित हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जो लोकतंत्र के मूल मूल्यों को केंद्र में रखकर जनसरोकार, सत्ता की जवाबदेही और ज़मीनी मुद्दों की बेबाक रिपोर्टिंग करता है। यहां खबरें सिर्फ़ सूचना नहीं, एक सोच होती हैं- जो सवाल करती हैं, समझ बनाती हैं और बदलाव की राह दिखाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Anju and Nasarullah
National Social

पति और बच्चों को छोड़ पाकिस्तान गयी अंजू से पिता ने सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं

द लोकतंत्र : प्यार के लिए सरहदों को पार कर लेने की कहानी पहले बहुत फ़िल्मी लगती थी। लेकिन फिल्म
Reels From Iphone
National Social

iPhone से रील बनाने की चाहत थी, खरीदने के लिए दम्पति ने बेच दिया अपना बच्चा

द लोकतंत्र : वैसे तो iPhone को लेकर लोगों की दीवानगी बहुत ज्यादा है। लेकिन क्या आप इस खबर पर

This will close in 0 seconds