Page 3

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं सामान रेडी करो, मॉडल अर्शी खान के वीडियोज वायरल

arshi-khan

द लोकतंत्र : बीते बुधवार को मॉडल अर्शी खान की मैनेजर की तहरीर पर देवरिया पुलिस ने जनपद के एक जिम संचालक समेत चार युवकों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोप है कि जिम संचालक अभिषेक शर्मा ने अर्शी खान की मैनेजर सुनैना गौड़ के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की थी।

देवरिया जाएंगे और आग लगाएं, सामान रेडी करो

अब इस संदर्भ में अर्शी खान के कुछ वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिसमें वह किसी कार में सवार हैं। कार में गाना भी बज रहा है और उसके बीच में अर्शी खान कहते हुए नज़र आ रही हैं – देवरिया जाएंगे और आग लगाएं, सामान रेडी करो। अर्शी के कुल पांच वीडियो वायरल हैं जिनमें शर्मा जी को अर्शी खान प्यार का इजहार करने के साथ चेतावनी देती दिखाई दे रही हैं।

वहीँ एक अन्य वीडियो में अर्शी कह रही हैं – शर्मा जी, हम लखनऊ आ गए हैं। यूपी दस बार आएंगे और देवरिया हजार बार आएंगे। अर्शी युवक को चेतावनी दे रही हैं कि देवरिया में उसके पूरे चरित्र के बारे में बता दूंगी। सभी वीडियो अलग-अलग ड्रेस में और अलग-अलग जगह बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें : शादी से इनकार पर खफा था इरफ़ान, दिल्ली में लड़की की रॉड मारकर कर दी हत्या

अर्शी खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और उनके वीडियोज वायरल होते रहते हैं। देवरिया में अर्शी के वीडियोज और बीते दिनों दर्ज हुए एफआईआर को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है। देवरिया पुलिस ने जिम संचालक अभिषेक शर्मा, वीर यादव, विकास शाही और प्रियम शर्मा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया है। बात दें, मॉडल और बिग बॉस फेम अर्शी खान की मैनेजर सुनैना के साथ आरोपियों ने कथित तौर पर मारपीट की थी।

Prajatantra Bharat News Desk

About Author

प्रजांतंत्र भारत एक समर्पित हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जो लोकतंत्र के मूल मूल्यों को केंद्र में रखकर जनसरोकार, सत्ता की जवाबदेही और ज़मीनी मुद्दों की बेबाक रिपोर्टिंग करता है। यहां खबरें सिर्फ़ सूचना नहीं, एक सोच होती हैं- जो सवाल करती हैं, समझ बनाती हैं और बदलाव की राह दिखाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Bollywood blockbusters
Page 3

बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए

द लोकतंत्र : बॉलीवुड में हर साल ढेर साड़ी फ़िल्में बनती हैं। उनमें कुछ फ़िल्में आती हैं और जाने कब
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani
Page 3

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने तीसरे दिन पकड़ी रफ्तार, तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल

द लोकतंत्र / पेज थ्री : बॉलीवुड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने पहले दो दिनों में बॉक्स

This will close in 0 seconds