Crime

अम्बेडकरनगर के दरिंदे पुलिस एनकाउंटर में घायल, छेड़खानी में गयी थी एक बच्ची की जान

Ambedkar Nagar molestation case

द लोकतंत्र : अंबेडकरनगर जिले ( Ambedkar Nagar molestation case ) के टांडा क्षेत्र के हीरापुर बाजार में शुक्रवार को इंटरमीडिएट की छात्रा के साथ बाइक सवार दो सगे भाइयों ने छेड़छाड़ की थी। इस दौरान वह असंतुलित होकर साइकिल समेत गिर गई जिसके बाद दूसरी बाइक की टक्कर से छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने उन दरिंदो को दबोच लिया है। पुलिस एनकाउंटर में तीन आरोपी घायल हो गए हैं।

अम्बेडकरनगर के दरिंदे मुठभेड़ में घायल

अंबेडकरनगर पुलिस ने बताया कि पुलिस और तीन गिरफ्तार आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जब पुलिस उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जा रही थी तो उन्होंने राइफल छीनकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में से दो के पैर में गोली लगी है। भारी सुरक्षा के बीच बसखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने दावा किया कि आरोपियों ने बसखारी के पास पेशाब करने के लिए रुकवाई गाड़ी। गाड़ी रुकने के बाद तीनो मनचले सिपाही की राइफल छीन कर भागने लगे थे।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च की पीएम विश्वकर्मा योजना, ‘यशोभूमि’ भी देश को समर्पित

बता दें, तीनों युवक दूसरे संप्रदाय के थे। पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक संजय रॉय ने बताया कि थाना हंसवर को एक तहरीर प्राप्त हुई कि एक लड़की के साथ दो लड़कों ने छेड़खानी की। यह खुलासा शनिवार को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हुआ है। तीन आरोपियों शहबाज, अरबाज और फैसल की रविवार दोपहर सेमरा नसीरपुर के निकट पुलिस से मुठभेड़ हो गई।

दरअसल, अंबेडकरनगर के हंसवर थाना क्षेत्र के हीरापुर बाजार में इंटर की छात्रा स्कूल से साइकिल द्वारा घर लौट रही थी। रास्ते मे हीरापुर पहुंचने पर पीछे से बाइक से आए मनचलों ने छात्रा का दुपट्टा खींच लिया। इससे छात्रा का बैलेंस बिगड़ गया और वह साइकिल सहित सड़क पर गिर गई। वहीं, पीछे से आई दूसरी बाइक ने छात्रा को रौंद दिया। घटना का सीसीटीवी फूटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Prajatantra Bharat News Desk

About Author

प्रजांतंत्र भारत एक समर्पित हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जो लोकतंत्र के मूल मूल्यों को केंद्र में रखकर जनसरोकार, सत्ता की जवाबदेही और ज़मीनी मुद्दों की बेबाक रिपोर्टिंग करता है। यहां खबरें सिर्फ़ सूचना नहीं, एक सोच होती हैं- जो सवाल करती हैं, समझ बनाती हैं और बदलाव की राह दिखाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Gopal Kanda Geetika Sharma
Crime

हाई प्रोफाइल गीतिका सुसाइड केस में मुख्य आरोपी गोपाल कांडा बरी

द लोकतंत्र : हाई प्रोफाइल गीतिका सुसाइड केस में आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्य आरोपी गोपाल कांडा
Delhi Murder
Crime

दिल्ली : पहले महिला की सरेआम गोली मारकर कर दी हत्या, फिर खुद भी लगा लिया मौत को गले

द लोकतंत्र : दिल्ली के डाबरी इलाके में एक शख्स ने 42 साल की महिला को गोली मारकर उसकी हत्या

This will close in 0 seconds