National

Tunnel Rescue Operation : हताश हो रही उम्मीदों के साथ टकटकी लगाए बैठें हैं मजदूरों के परिवार

Tunnel rescue operation: Families gaze at dying hopes

द लोकतंत्र : Tunnel Rescue Operation यूँ तो हम चाँद पर पहुँच चुके हैं और ज्ञान विज्ञान, तकनीकी के मामले में लगातार तरक्की कर रहे हैं लेकिन कुछ घटनाएं हमें घुटनों पर लाकर हमारी हद बता देती है। उत्तरकाशी जिले में सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। हताशा और निराशा के बीच मजदूरों के परिजनों के लिए वक़्त काफी भारी बीत रहा है। मजदूरों के परिजनों का कहना है कि उन्हें हर दिन सिर्फ यह सुनने को मिलता है कि सिर्फ दो घंटे ही बचे हैं। लेकिन उन्हें नहीं पता कि ओर कितना समय लगेगा।

Tunnel Rescue Operation में आ रही बधाएं, मौसम भी बना दुश्मन

सुरंग में पिछले 15 दिनों से फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के लिए जारी बचाव अभियान पर अभी विराम लगा हुआ है। कठिन परिस्थितियों के बीच अब मौसम भी राहत और बचाव कार्य में बाधा डालने को तैयार है। मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के साथ-साथ बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है। यह राहत व् बचाव अभियान चलाये रखने के लिए सही संकेत नहीं हैं।

द लोकतंत्र का ऐप डाउनलोड करें : यहां क्लिक करें

बचाव कार्य के लिए अमेरिकन ऑगर मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा था। लेकिन मशीन के अगले हिस्से के टूट जाने के बाद राहत कार्य बाधित है। हालाँकि, अब मैन्युअल तरीके से ड्रिलिंग कि बात की जा रही है और इसमें भारतीय सेना की एक विशेष टुकड़ी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इसके अतिरिक्त भी बैकअप प्लान के लिए ओएनजीसी ने विजयवाड़ा के पास नरसिंहपुर से मैग्ना कटर मशीन भी मंगाई है जो 4000 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पैदा करती है। सुरंग के भीतर फिलहाल प्लाज्मा कटर मशीन से औगर मशीन के बेकार हिस्से को काटकर निकाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें : किशोर बच्चों के हाथ में न दें स्मार्टफोन, गोरखपुर में बच्चे ने ‘अश्लील वीडियो’ देख कांड कर दिया

बता दें, दिवाली के दिन 12 नवंबर (रविवार) को निर्माणाधीन सुरंग भूस्खलन के बाद धंस गई थी जिसमें 41 मजदूर फंस गए हैं। फंसे हुए श्रमिकों में आठ राज्यों के मजदूर हैं जिनकी जिदंगी की जद्दोजहद जारी है। इनमें सबसे अधिक झारखंड के हैं. झारखंड के 15 लोग अंदर सुरंग में फंसे हैं, जबकि यूपी के 8, उत्तराखंड के 2, हिमाचल प्रदेश का एक, बिहार के 5, पश्चिम बंगाल के 3, असम के 2 और ओडिशा के 5 मजदूर सुरंग में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।

Prajatantra Bharat News Desk

About Author

प्रजांतंत्र भारत एक समर्पित हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जो लोकतंत्र के मूल मूल्यों को केंद्र में रखकर जनसरोकार, सत्ता की जवाबदेही और ज़मीनी मुद्दों की बेबाक रिपोर्टिंग करता है। यहां खबरें सिर्फ़ सूचना नहीं, एक सोच होती हैं- जो सवाल करती हैं, समझ बनाती हैं और बदलाव की राह दिखाती हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Sanjay Singh AAP
National

राज्यसभा सांसद संजय सिंह क्यों हुए निलंबित, क्या है निलंबन के नियम

द लोकतंत्र : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को उच्च सदन (राज्यसभा) में हंगामा और
HSBC
National

HSBC की रिपोर्ट में महंगाई का संकेत, 5 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान

द लोकतंत्र : HSBC की रिपोर्ट में महंगाई के संकेत मिले हैं। एचएसबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गेहूं

This will close in 0 seconds